उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Sep 2, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 10:15 PM IST

ETV Bharat / state

भगत दा ने भाजपा से दिया इस्तीफा, अजय भट्ट ने मिलकर दी बधाई

जिसके बाद उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सोमावार को उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भगत सिंह कोश्यारी को उनके आवास पर पंहुच कर बधाई दी.

भगत दा ने भाजपा से दिया इस्तीफा

देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बना दिया गया है. जिसके बाद अब उन्होंने बीजेपी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं पार्टी द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.

भगत दा ने भाजपा से दिया इस्तीफा

आज सोमवार को उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भगत सिंह कोश्यारी को उनके आवास पर पंहुचकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य का राज्यपाल बनाना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है.

पढे़ं-खेल मंत्री अरविंद पांडे समेत तीन विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

अजय भट्ट का कहना है कि भगत दा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने भगत कोश्यारी को महाराष्ट का राज्यपाल बनाने को उत्तराखंड का सम्मान बताया. साथ ही इस फैसले के लिए केंद्रीय नेतृत्व का भी धन्यवाद दिया.

बता दें कि किसी भी राज्य का संवैधानिक प्रमुख किसी दल का सदस्य नहीं होता. इसी के चलते महाराष्ट्र का राज्यपाल मनोनीत होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

Last Updated : Sep 2, 2019, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details