देहरादून: चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार बढ़ रहा है. आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र और हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा.
कोश्यारी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जताई हैरानी, कहा- AFSPA हटाना देशद्रोह से कम नहीं - भगत सिंह कोश्यारी
अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर AFSPA यानी Armed Forces Special Power act हटाने का वादा किया है. जिस पर कोश्यारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि कांग्रेस देशद्रोह करने की बात कर रही है. वे कहते हैं कि जिसने कांग्रेस को वोट देने का मन बनाया होगा वो भी वोट देने से पहले अब कई बार सोचेगा.
कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए घोषणा पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि NYAY योजना सुनने में तो बेहतरीन है, लेकिन इसके लिए पैसा कहां से आएगा, इसका जवाब शायद खुद राहुल गांधी के पास भी नहीं होगा. अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर AFSPA यानी Armed Forces Special Power act हटाने का वादा किया है. जिस पर कोश्यारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि कांग्रेस देशद्रोह करने की बात कर रही है. वे कहते हैं कि जिसने कांग्रेस को वोट देने का मन बनाया होगा वो भी वोट देने से पहले अब कई बार सोचेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा खुद को हनुमान बताए जाने पर चुटकी लेते हुए कोश्यारी ने कहा कि हरीश रावत रूपी हनुमान वो वानर हैं, जिन्होंने अपनी ही लंका में आग लगा दी. उन्होंने कहा कि अब हरीश रावत खुद को वानर मान ही चुके हैं तो कांग्रेस शासनकाल में उनके द्वारा जो गढ़वाल और कुमाऊं में दो बंदर बाड़े बनाये गए थे, बीजेपी सत्ता में आते ही उन्हें उसमें डाल देगी.