देहरादून: राजधानी में लगातार ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन साइबर सेल की मुस्तैदी के बाद फरवरी महीने में साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों के खाते में साइबर सेल देहरादून द्वारा 32 मामलों में से 8 मामलों में 4,27,483 रुपए की धनराशि वापस करायी गयी है.
पढ़ें-करोड़ों की जमीन कराई गई कब्जामुक्त, स्थानीय लोग कर रहे ये मांग
डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर जुलाई में जनपद देहरादून में ऑनलाईन साइबर ठगी के कुल 32 मामलों में से अलग-अलग 08 मामलों में कुल रुपए 4,27,483 रुपए वापस कराए गए हैं...
इन लोगों को वापस कराए गए रुपए
- सुरेन्द्र सैनी- 62,0000
- मदनपाल सिंह- 98,000
- सिमरन कौर- 28,000
- डीसी पन्त- 50,000
- प्रदीप कुमार- 9000
- चन्दन सिंह- 59,999
- अभिषेक श्रीवास्तव- 10,000
- सुनिल कुमार- 83,484
प्रभारी साइबर क्राइम नियंत्रण सेल नरेश राठौड़ ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अलग-अलग पेमेंट गेटवे से पीड़ितों के खातों में 4,27,483 रुपए की धनराशि से वापस करायी गयी है.
साइबर ठगी से ऐसे बचें
- किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें.
- किसी को भी अपना पासवर्ड, ओटीपी और सीवीवी शेयर ना करें
- अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें
- अन्जान QR कोड स्कैन ना करें.