देहरादूनःमहाशिवरात्रि और अन्य छुट्टी के कारण अगले तीन दिनों तक सभी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक से संबंधित कामों के लिए दिक्कतें हो सकती हैं. साथ ही शिवरात्रि के मद्देनजर एटीएम भी खाली हो सकते हैं. जिसे देखते हुए जरुरत के मुताबिक आप पहले से एटीएम से रुपये निकाल कर रख लें.
दरअसल, 21 फरवरी यानी कल महाशिवरात्रि की सरकारी छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. जबकि, 22 फरवरी को चौथे शनिवार चलते बैंक बंद रहता है. वहीं, अगले दिन रविवार को तो छुट्टी रहती ही है. ऐसे में अगले तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे.