देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) द्वारा 2021 में कराए गए ग्रेजुएट लेवल एग्जाम में हुए पेपर लीक (UKSSSC paper leak case) मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है. पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक और सफलता मिली है. इस बार एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने कुमाऊं के लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय (Lohaghat Government Primary School) के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के मुताबिक, अभियुक्त बलवंत सिंह ही वो शख्स है जो शशिकांत का राइट हाथ बनकर रिजॉर्ट में छात्रों को नकल के पेपर मुहैया कराने में शामिल था. एसटीएफ ने अब तक कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में पेपर लीक से जुड़े मामले की परत खोली है. ऐसे में अबतक पेपर लीक मामले में 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
एसटीएफ ऐसे पहुंची आरोपी तक:एसटीएफ के अनुसार सामूहिक रूप से पेपर लीक के लिए कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में 50-60 स्टूडेंट्स एकत्र हुए थे. जहां पर सभी को नकल करने वाले मुख्य अभियुक्त शशिकांत के बाद अब उसके दाहिना हाथ बलवंत सिंह रौतेला को गहन पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. बलवंत सिंह ने ही करीब 40 छात्रों को इकट्ठा करके उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया था. एसटीएफ की जांच टीम के अनुसार इस कड़ी में अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है, जो परीक्षा से पूर्व दो रिजॉर्ट में रुके थे. जांच-पड़ताल में बरामद दस्तावेजों के साक्ष्य में यह पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें-VPDO Paper Leak मामले में शशिकांत गिरफ्तार, STF ने नए नकल सेंटर का किया भंडाफोड़