नरेंद्रनगर:बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों का एलान हो गया है. इस साल 30 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं तारीखों के एलान के साथ प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. भारी बर्फबारी की वजह से प्रशासन को कई चुनौतियों का सामना करना पडे़गा.
30 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट. नरेंद्रनगर राजमहल में बुधवार को पूजा-पाठ के बाद पुजारियों ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निकाली. मंदिर समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक इस साल 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4.30 बजे श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे. जिसके बाद आगामी छह महीने तक भगवान बदरी की पूजा यहां की जाएगी. वहीं गाडू घड़े को 18 अप्रैल को रवाना किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: भगवान बदरी विशाल की मूर्ति पर लेपन के लिए कर्नाटक में बनेगी चंदन वाटिका
क्या है गाडू घड़ा?
इस घड़े में तिल का तेल रहता है, जिससे भगवान बदरी का श्रृंगार और पूजा-अर्चना की जाती है. सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार इस तेल को टिहरी राज परिवार से जुड़ी महिलाएं अपने हाथों से निकालती हैं. वहीं कपाट खुलने से पहले कलश यात्रा के जरिए गाडू घड़े को बदरीनाथ धाम पहुंचाया जाता है.
इस बार जल्दी खुल रहे कपाट
आपको बता दें कि पिछले साल 2019 में 10 मई को भगवान बदरी विशाल का दरबार श्रद्धालुओं के लिए खुला था. इस बार अक्षय तृतीया पहले पड़ने की वजह से 30 अप्रैल को ही धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे.
17 नवंबर को बंद हुए थे कपाट
पिछले साल 17 नवंबर को विधिविधान और मंत्रोच्चारण के साथ शाम 5:13 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए गए थे. शीतकाल में जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना की जाती है. चुनाव खत्म होने के बाद पीएम मोदी भी धाम में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
2019 में श्रद्धालुओं ने तोड़ा था रिकॉर्ड
- बदरीनाथ धाम- 12 लाख, 44 हजार 993
- यमुनोत्री धाम- 4 लाख 65 हजार, 534
- गंगोत्री धाम- 5 लाख, 30 हजार, 334
- केदारनाथ धाम- 10 लाख, 21