उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में किसानों को पैदावार को झुलसा रोग से बचाने की दी जानकारी - कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी

झुलसा रोग व कीटों से बचाव के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने किसानों को जानकारी दी.

Bacterial blight
Bacterial blight

By

Published : Feb 20, 2022, 12:04 PM IST

विकासनगर: गेहूं में लगने वाला झुलसा रोग व कीटों से बचाव करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने जानकारी दी. वहीं संजय कुमार ने किसानों को जैविक दवा के छिड़काव के बारे में विस्तार से बताया. जिससे किसानों की पैदावार को बढ़ाया जा सके.

बता दें कि, पछवादून जौनसार बावर में वर्तमान समय में गेहूं की खड़ी फसल लहलहा रही है. ऐसे में गेहूं की फसलों में लगने वाले रोगों से किसानों को हर साल गेहूं के उत्पादन में कमी देखने को मिलती है.

पढ़ें:हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के विज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने से गेहूं की फसल की काफी हद तक अच्छी पैदावार हुई है. लेकिन कई किसानों द्वारा बताया गया कि कहीं-कहीं गेहूं की फसल में झुलसा रोग वह कीटों द्वारा गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा है. डॉ. संजय कुमार ने कहा कि किसान खेतों में अधिक पानी जमा न होने दें. वहीं जैविक दवा का छिड़काव समय-समय पर करना चाहिए. जिससे पैदावार को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details