उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एलोपैथी के बाद बाबा रामदेव के निशाने पर निजी अस्पताल, लगाये गंभीर आरोप - Controversial statement of Baba Ramdev

एलोपैथी के बाद अब बाबा रामदेव ने निजी अस्पतालों पर दिया बयान. बाबा रामदेव ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं.

Baba Ramdev has raised questions on private hospital after allopathy controversy
एलोपैथी के बाद बाबा रामदेव के निशाने पर निजी अस्पताल

By

Published : May 30, 2021, 9:16 PM IST

देहरादून:बाबा रामदेव और एलोपैथी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच घमासान जारी है. वहीं, अब बाबा रामदेव ने एलोपैथी के बाद निजी अस्पतालों पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. रविवार को योग ग्राम में साधकों को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा किसी भी निजी बड़े अस्पताल में एक छोटे से कमरे का कम से कम प्रतिदिन पांच हजार रुपये वसूला जाता है. यह रेट कमरे के साइज पर डिपेंड करता है, जितना बड़ा कमरा होगा उतना उसका किराया प्रतिदिन उतना ही ज्यादा वसूला जाता है.

बाबा रामदेव ने कहा बड़े अस्पतालों में किराए के कमरे से अलग डॉक्टर का खर्च, खाने और दवाई का खर्च आदि अतिरिक्त होता है. इस सब के बावजूद अगर कोई मरीज आयुर्वेदिक दवाई लेकर अस्पताल में चला जाए तो उसको बाहर फेंकवा देते हैं. योग साधकों से बाबा रामदेव ने कहा कि उनके पास तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्होंने इस बात का जिक्र किया है.

देश मे 90 फीसदी संक्रमित मरीज योग और आयुर्वेद से हुए ठीक

बाबा रामदेव ने कहा अगर इस देश में योग और आयुर्वेद से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा जमा किया जाए तो पता चलेगा कि करीब 40 से 50 करोड़ लोग इससे ठीक हुए हैं. अभी तक देश के भीतर जितने लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं उनमें से 90% मरीज योग और आयुर्वेद के ठीक हुए हैं. बाकी 10% लोग अस्पताल में इलाज कराने के लिए गए थे, जिसमें 5% लोग ही वापस आए. यही नहीं, रामदेव ने कहा इस योग ग्राम में सैकड़ों लोग मौजूद हैं, जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है. ऐसे में अगर इन सबको एकत्र कर अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाए तो उन अस्पतालों की पोल खुल जाएगी.

पढ़ें-फिर बोले 'आदर्श बाबा'- किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके

स्टेरॉयड ने घटा दी लोगों की इम्यूनिटी, इसलिए हो रहे हैं फंगस

बाबा रामदेव ने साधकों को संबोधित करते हुए कहा कोविड-19 नाम पर लोगों की इम्यूनिटी को घटाकर और बीमार कर दिया है. स्टेरॉयड देना तब जरूरी है, जब मरीज का पूरा शरीर काम करना बंद दे. वह भी बहुत थोड़ी मात्रा में दिया जाना चाहिए. लेकिन आजकल मरीजों में इतना ज्यादा स्टेरॉयड दे दिया जाता है जिससे मरीजों की इम्यूनिटी घट गई है. जिसके चलते मरीजों में ब्लैक फंगस, वाइट फंगस और यलो फंगस जैसी बीमारियां होने लगीं.

एंटीबायोटिक खाने से हर साल होती है एक करोड़ लोगों की मौत

यही नहीं, बाबा रामदेव ने कहा बुखार की दवा, स्टेरॉयड, एंटीबायोटिक खाने की वजह से ही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बाबा के अनुसार, हर साल 70 लाख से लेकर एक करोड़ लोगों की मौत एंटीबायोटिक खाने की वजह से होती है. ब्लड प्रेशर बढ़ने, हार्ट अटैक समेत अन्य बीमारियों की वजह से ही लोगों की मौत हुई हैं.

पढ़ें-IMA ने PM काे लिखा पत्र, बाबा रामदेव के खिलाफ हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई

मैंने सीएम से लेकर पीएम तक से लिया पंगा : रामदेव

बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने जितना योग और आयुर्वेद का प्रचार किया है, उतना भारत सरकार ने 70 सालों में भी नहीं किया. रामदेव ने कहा कि मैंने छोटे पंगे से लेकर एमएलए, एमपी, सीएम और पीएम तक से पंगे मोल लिए हैं. यह बात सभी को पता है. विरोध से ही सही काम होता है क्योंकि शराब, गुटका, तंबाकू खाने पीने वालों का कोई विरोध नहीं करता है.

पढ़ें-डॉक्टर बोले- जब मुश्किल में थे तब हम ही थे, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की एलोपैथ से बची थी जान

कुछ सालों में योग और आयुर्वेद की शरण में आएगी: रामदेव

बाबा रामदेव ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में इसे इतना उभारा जाएगा कि पूरी दुनिया योग, आयुर्वेद, स्वदेशी और भारतीय संस्कृति के शरण में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details