डोईवाला:लच्छीवाला रेंजअंतर्गत सत्तीवाला गांव में हाथी की धमक से लोग खौफ में आ गए. हाथी गांव के समीप चहलकदमी करता दिखा. जिसके बाद लोगों ने दूरियां बना ली. वहीं ग्रामीणों ने गांव में हाथी आने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने पटाखे जलाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.
डोईवाला के सत्तीवाला गांव में आ धमका हाथी, मॉर्निंग वॉक छोड़ घर को भागे लोग - Doiwala Sattiwala village
डोईवाला सत्तीवाला गांव में सुबह लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. लेकिन मार्ग पर हाथी आ धमकने से उन्हें वापस लौटना पड़ा. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अक्सर हाथी दिखाई देता है. इससे उन्हें खतरा बना रहता है.
लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत मंगलवार सुबह जंगल से निकलकर एक हाथी सत्तीवाला गांव के समीप पहुंच गया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर जैसे ही हाथी पर पड़ी तो वे खौफ में आ गए और वापस घरों की ओर भागे. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने हाथी को पटाखों की मदद से जंगल की ओर खदेड़ा.वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि एक लंगड़े हाथी को अक्सर गांव के नजदीक के जंगल में घूमते हुए वन कर्मचारियों द्वारा देखा गया है.
पढ़ें-नीलकंठ मार्ग पर हाथी ने युवक को पटककर उतारा मौत के घाट, जमकर मचाई तबाही
इस हाथी ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है और उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है कि सुबह जंगल के नजदीक टहलते समय सावधानी बरतें. हाथी के दिखाई देने पर शोरगुल या पत्थर फेंकने की कोशिश ना करें. साथ ही तत्काल वन विभाग को सूचित करें.उन्होंने बताया कि हाथी कई सालों से लच्छीवाला के जंगल में घूम रहा है. हाथी कई बार टोल प्लाजा पर भी देखा गया है. हाथी पूर्व में वाहनों के पीछे भागता हुआ भी देखा गया है. बताया कि हाथी जंगल से निकलकर खेतों में जाने का प्रयास करता है. वहीं वन कर्मचारी भी क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहते हैं और हाथी के दिखाई देने पर उसको जंगल की ओर भगा देते हैं.