उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव पर विधानसभा अध्यक्ष की बैठक, अधिकारियों से ली जानकारी - CORONA LOCKDOWN

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक ली.

corona virus
कोरोना पर स्पीकर की बैठक

By

Published : Mar 30, 2020, 5:30 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए विभिन्न विभागों एवं प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक ली. बैठक में स्पीकर ने विभिन्न विभागों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना वायरस के निपटने को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

कोरोना पर स्पीकर की बैठक

बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों, मजदूरों एवं गरीबों को उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्य सामग्री की भी जानकारी ली गई. जिला प्रशासन की कार्ययोजना पर विधानसभा अध्यक्ष ने संतोष व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन एवं राशन जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:IMA के साथ सीएम की बैठक, ओपीडी सेवाओं को शुरू करने की अपील

स्पीकर ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि क्षेत्र में हर नागरिक की सुरक्षा और उसके लिए भोजन का प्रबंध किया जाए. इसके साथ ही स्पीकर ने अधिकारियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details