देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में कांग्रेस ने अपनी मेनिफेस्टो कमेटी में इस बार बहुत ध्यान दिया है. पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में बनाई गई ये कमेटी इस बार न केवल राज्य बल्कि विधानसभा स्तर की समस्याओं को भी घोषणा पत्र में जगह देने जा रही है. इस बार क्यों खास होगा कांग्रेस का दृष्टि-पत्र, पढ़िए...
चुनाव से पहले किसी भी राजनीतिक दल के लिए घोषणा-पत्र जनता के बीच उस पार्टी का चेहरा होता है. शायद इसीलिए राजनीतिक पार्टियां घोषणा-पत्र को लेकर बेहद मेहनत भी करती हैं और घोषणा-पत्र के मुद्दों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके इसकी भी भरपूर कोशिश रहती है. कुछ इसी तरह के प्रयास उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस पार्टी भी कर रही है.
हालांकि, कांग्रेस की कोशिश इस बार पिछले चुनावों से कुछ बेहतर करने की है, एक तरफ जहां कांग्रेस पहली बार तीन चरणों वाला घोषणा-पत्र बनाने जा रही है. ऐसे में इस घोषणा पत्र में न केवल राज्य स्तर के बल्कि जिला और विधानसभा स्तर के मुद्दे भी शामिल किए जाएंगे.