देहरादून:इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली राजपथ पर उत्तराखंड के कलाकार प्रस्तुति देते दिखाई देंगे. इसके लिए उत्तराखंड के कलाकारों की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. वहीं, टीम ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां देश के सभी प्रदेशों के कलाकार गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियों की छठा बिखेरेंगे. वहीं, उत्तराखंड के कलाकार भी अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे. जिसको लेकर प्रदेश के कलाकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.