उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर उत्तराखंड के कलाकारों ने शुरू की तैयारी, बाबा केदार की झांकी होगी खास - देहरादून हिंदी समाचार

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली राजपथ पर उत्तराखंड के कलाकार प्रस्तुति देते दिखाई देंगे. इसके लिए टीम ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

Dehradun
तैयारियों में जुटे उत्तराखंड के कलाकार

By

Published : Jan 18, 2021, 2:11 PM IST

देहरादून:इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली राजपथ पर उत्तराखंड के कलाकार प्रस्तुति देते दिखाई देंगे. इसके लिए उत्तराखंड के कलाकारों की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. वहीं, टीम ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां देश के सभी प्रदेशों के कलाकार गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियों की छठा बिखेरेंगे. वहीं, उत्तराखंड के कलाकार भी अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे. जिसको लेकर प्रदेश के कलाकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग मेले का आयोजन, आकर्षण का केंद्र रहा 'छोलिया नृत्य'

उत्तराखंड सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर केएस चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा टीम का गठन कर दिल्ली रवाना किया जा चुका है. टीम राजपथ पर लगातार अभ्यास कर रही है. उन्होंने बताया कि इस बार केदार बाबा की झांकी दिल्ली के राजपथ पर देखने को मिलेगी, जिसमें प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता प्रस्तुत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details