देहरादून:थाना क्लेमन टाउन क्षेत्र के आर्मी कैंट स्थित 14 आरएसआर यूनिट के स्टोर ड्राइवर हलवदार ने सोमवार सुबह पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद वहां मौजूद सूबेदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-डोइवालाः अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरा लोडर, चालक को बमुश्किल किया रेस्क्यू
दरअसल, आर्मी कैंट में सूबेदार राजकुमार यूनिट 14 आरएसआर ने क्लेमन टाउन थाने में आकर सूचना दी कि उनके स्टोर में तमिलनाडु निवासी आनंद राज ने पंखे पर लटककर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जिस दौरान पुलिस को उसके पास से एक कैंटीन का कार्ड, रस्सी, मोबाईल फोन सहित अन्य सामान बरामद हुए. वहीं छानबीन के दौरान शव के पास से किसी भी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला.
थाना क्लेमन टाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट ने बताया कि हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़ी कैंट अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना परिजनों को कर दी गई है और उनके आने पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.