उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून सेक्स रैकेट मामला: पुलिस और बजरंग दल के बीच हुई तनातनी

देहरादून में सेक्स रैकेट चलाने का प्रकरण सामने आया है. बजरंग दल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबा कर आरोपी को बचाना चाहती है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर से पकड़ी गई महिला ने सेक्स रैकेट नहीं चलाने की बात कह रही है.

sex-racket-running-in-dehradun-tussle-between-police-bajrang-dal
देरादून में चल रहा सैक्स रैकेट, पुलिस बजरंग दल के बीच तनातनी

By

Published : Jun 5, 2021, 8:09 PM IST

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के भगत सिंह कॉलोनी में सैक्स रैकेट चलाने का प्रकरण सामने आया है. अभी तक मामले की कोई आधिकारी पुष्टि नहीं हुई है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की उनकी टीम द्वारा कस्टमर बनकर स्टिंग ऑपरेशन कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है. जिसके बाद रायपुर पुलिस ने आरोपी पर हल्की धारा लगाने के बाद जमानत मिल गई. वहीं सेक्स रैकेट की शिकायत करने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न की जाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में धरना प्रर्दशन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें-सहसपुर के एक स्कूल में फेल किए गए 250 छात्रों को कर दिया पास, पढ़ें पूरी खबर

सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपी के खिलाफ प्रर्दशन करने के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच काफी देर तक तनातनी और हंगामा चला. पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति के खिलाफ जिस तरह के ऑडियो, विडियो के रूप में सबूत मिल रहे हैं. उसके आधार पर जांच कर आरोपी पर धाराएं बढ़ाई जाएगी.

बता दें कि प्रारंभिक जांच में आरोपी के घर से जो महिला पकड़ी गई उससे पूछताछ में सेक्स रैकेट चलाने जैसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपी व्यक्ति द्वारा शादीशुदा महिला को जबरन अपने घर में रखा है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर शादीशुदा महिला ने अपनी इच्छा से आरोपी व्यक्ति के घर पर रहने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details