उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रद्धा वाकर हत्याकांड ने ताजा की अनुपमा गुलाटी मर्डर केस की यादें, पत्नी की बॉडी के किए थे 72 टुकड़े

दिल्ली में 5 महीने पहले लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक आफताब ने पुलिस बताया कि कैसे और क्यों उसने 26 साल की श्रद्धा वाकर को मौत के घाट उतार दिया. कुछ इसी तरह देहरादून में भी साल 2010 अनुपमा गुलाटी की हत्या (anupama gulati murder case) का मामला सामने आया था. जहां पेशे से एक साफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी ने झगड़ा होने के बाद अपनी पत्‍नी अनुपमा को मौत के घाट उतार दिया था. शव को छिपाने के लिए उसने शव के 72 टुकड़े कर उसे डीप फ्रिज में डाल दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 2:52 PM IST

देहरादून: दिल्ली में करीब 5 महीने पहले अपनी 26 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या (Shraddha murder case) और फिर शव को गायब करने का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी आफताब पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और श्रद्धा के शव को खोजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि श्रद्धा घूमने की काफी शौकीन थी. इंस्टाग्राम में श्रद्धा ने 4 मई को इस आखिरी ट्रिप की रील भी डाली है, जो वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का है. जिसमें श्रद्धा गंगा किनारे बैठी दिखाई दी. लेकिन कुछ ऐसा ही मामला साल 2010 में देहरादून से भी सामने आया था. जहां अनुपमा गुलाटी हत्याकांड (anupama gulati murder case) कई महीनों तक सुर्खियों में रही.

देहरादून की शांत वादियों में लव मैरिज के बाद ऐसी घटना सामने आई, जिसने भी सुनीं, उसकी रुह कांप गई. पेशे से एक साफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी ने झगड़ा होने के बाद अपनी पत्‍नी अनुपमा को मौत के घाट उतार दिया था. शव को छिपाने के लिए उसने शव के 72 टुकड़े कर उसे डीप फ्रिज में डाल दिया था. 12 दिसंबर 2010 को अनुपमा का भाई दिल्ली के देहरादून आने पर हत्या का खुलासा हुआ. कोर्ट ने भी इस घटना को जघन्य अपराध की श्रेणी में माना.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड में एसआईटी को अभी भी FSL रिपोर्ट का इंतजार, कोर्ट में दाखिल की जाएगी मजबूत चार्टशीट

अनुपमा दिल्‍ली की रहने वाली थी और अपने पति राजेश गुलाटी के साथ देहरादून के कैंट क्षेत्र के प्रकाश नगर में रहती थी. 17 अक्टूबर 2010 को हत्या करने के बाद राजेश ने स्टोन कटर और आरी से शव के 72 टुकड़े किए थे. वहीं शव के टुकड़ों को उसने घर के अंदर डीप फ्रीजर में छिपाए रखा. वहीं राजेश गुलाटी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए रोजाना एक टुकड़ा काली थैली के डालकर जंगलों में फेंक देता था. इस बात का पता तब चला जब 1 दिसंबर, 2010 को अनुपमा का भाई उसके घर पहुंचा, शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें-उधम सिंह नगर में 9 महीने में 37 हत्याएं, अवैध खनन व जमीनी विवाद बन रहा खूनी संघर्ष की वजह

जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन के लिए पहुंची तो तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर में डीप फ्रीजर से अनुपमा गुलाटी की लाश के टुकड़े मिले थे. इस घटना ने पूरी देवभूमि को हिला कर रख दिया था. वहीं दिल्ली में श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद देहरादून में हुई इस वारदात को ताजा कर दिया है.गौर हो कि 26 वर्षीय श्रद्धा वाकर मुंबई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थीं. आरोपी शादी का झांसा उसे मुम्बई से दिल्ली लेकर आया.

जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने उसकी हत्या कर दी (Girl murdered in love affair in Delhi) फिर शव के कई टुकड़े किए और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंककर शव को ठिकाने लगा दिया. घटना के करीब पांच महीने बाद वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि श्रद्धा घूमने की काफी शौकीन थी.इंस्टाग्राम में श्रद्धा ने 4 मई को इस आखिरी ट्रिप की रील भी डाली है, जो वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का है. जिसमें श्रद्धा गंगा किनारे बैठी दिखाई दी.

Last Updated : Nov 15, 2022, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details