उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम ने जब्त किया 30 ट्रक सामान, वसूला बंपर जुर्माना

नगर निगम ने बीते 15 दिन चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान. 30 ट्रक सामान जब्त करने के बाद माल वापस करने की प्रक्रिया शुरू. जुर्माना और शपथ पत्र देने के बाद मिलेगा माल.

नगर निगम ने किया सामान जब्त.

By

Published : May 14, 2019, 1:51 PM IST

Updated : May 14, 2019, 6:08 PM IST

देहरादून: नगर निगम शहर में पिछले 15 दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. नगर निगम की टीम दुकानों और फूटफाथ पर लगे रेहड़ी और फड़ हटाने के साथ ही सामान भी जब्त कर रही है. इन 15 दिनों के अभियान के दौरान नगर निगम ने अबतक 30 ट्रक सामान जब्त किया है. साथ ही मौके से 50 हजार का चालान भी काटा. अब नगर निगम ने जब्त किये गए सामानों को वापस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. निगम में शपथ पत्र और जुर्माना देकर सामान वापस लिया जा सकता है.

नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई.

सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के दौरान जब्त किये गए सामान को वापस लेने के लिए शपथ पत्र में लिखकर देना होगा कि आगे से वो अतिक्रमण नहीं करेंगे. नगर निगम के भूमि अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने बताया कि अगर दोबारा अतिक्रमण करता हुआ कोई पकड़ा गया तो नगर निगम द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान में जब्त सामान को छुड़वाने के लिए अलग-अलग जुर्माना तय किया गया है.

पढ़ें-अनजाने में 'मित्र विपक्ष' की भूमिका निभा रही कांग्रेस, त्रिवेंद्र सरकार की राह हो रही आसान

नगर निगम के भूमि अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने बताया कि नगर निगम द्वारा पिछले 15 दिनों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान जब्त सामान को वापस करने की प्रक्रिया 10 मई से शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि जब्त सामान वापस करने पर लगाये गए जर्माने से निगम ने 22 हजार का जुर्माना वसूला.

Last Updated : May 14, 2019, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details