मसूरीःशहर के महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
मसूरी शहर के महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्चन के साथ किया. इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया. साथ ही सभी अभिभावकों का कोरोना काल में किए गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस
इसके बाद विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें गृह परीक्षा में कुल 557 में से 541 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. परीक्षा में 120 छात्रों ने विशेष योग्यता व 201 ने प्रथम श्रेणी, 107 ने द्वितीय श्रेणी तथा 13 ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की. वहीं, 4 छात्रों को प्रोन्नत किया गया. इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, मंत्री शैलेद्र कर्णवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या राधा बहुगुणा की सेवा निवृत्ति होने पर विदाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और उनकी विद्यालय को दी गई सेवाओं के बारे में बताया गया.