देहरादूनः पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने हाल ही में उत्तराखंड शीप एंड वूल डेवलपमेंट में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इस पर पशुपालन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सफाई पेश की है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि वह किसी भी तरह के जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने मेनका गांधी के आरोपों को तथ्यहीन करार दिया.
दरअसल, सांसद मेनका गांधी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड शीप एंड वूल डेवलपमेंट के सीईओ अविनाश आनंद और पशुपालन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए. पत्र में मेनका गांधी ने वर्ल्ड बैंक से मिले 3000 करोड़ की धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
उन्होंने उत्तराखंड शीप एंड वूल डेवलपमेंट सीईओ अविनाश आनंद पर इस धनराशि को अपने निजी कार्यों में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. ये भी कहा कि इन सब में विभागीय सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की भी मिलीभगत है. इसलिए इस पूरे मामले की सीबीआई, सीबीसीआईडी और ईडी से जांच कराई जानी चाहिए. अब मामले में पशुपालन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सफाई पेश की है. उन्होंने पत्र में लिखे गए सभी आरोपों को तथ्यहीन करार दिया है. साथ ही कहा कि वे किसी भी जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं