देहरादून:आंगनबाड़ी कार्मचारियों और सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में एकत्र होकर डीएम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. इस दौरान सभी महिलाएं डीएम कार्यालय में अपननी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गईं. वहीं, आंगनबाड़ी कार्मचारी और सेविकाओं ने मांग पूरी न होने पर 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल और धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
आंगनबाड़ी कर्मचारियों का मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन, डीएम कार्यालय का किया घेराव
आंगनबाड़ी कर्मचारियों और सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर डीएम ऑफिस का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
ये भी पढ़ें: CAA पर विपक्ष की पोल खोलेगी उत्तराखंड बीजेपी, हर विधानसभा में करेगी रैली
वहीं, सीटू महामंत्री लेखराज का कहना है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. साथ ही सभी कर्मचारियों को ग्रेड-3 और हेल्पर ग्रेड -4 का दर्जा दिया जाए. लेखराज ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 21 हजार और हेल्पर के लिए 18 हजार रुपए मानदेय निर्धारित किया जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाब में आयु सीमा खत्म कर दी गई है, उसी तर्ज पर उत्तराखंड सरकार को भी आयु सीमा खत्म कर देना चाहिए.