देहरादून: इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. जिसको देखते हुए देश के तमाम एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी के मद्देनजर देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से अमृतसर और जम्मू जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
सीमा पर तनातनी: पंतनगर और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सिक्योरिटी, सभी फ्लाइट्स सुचारू - पंतनगर एयरपोर्ट,
2019-02-27 12:59:44
भारत-पाक सीमा पर तनातनी को देखते हुए जॉलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है. जम्मू-अमृतसर जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं हैं.
उधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है. इसके अलावा एयरपोर्ट में आने वाले वाहनों और यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है. पंतनगर एयरपोर्ट के अधिकारी एसके सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
पढे़ं- एक पैर खोने के बावजूद भी नहीं टूटा हौसला, उत्तराखंड पुलिस के इस कांस्टेबल ने जीता कांस्य पदक
गौर हो कि भारतीय वायुसेना द्वारा बीती 26 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद बुधवार को पाकिस्तानी जेट विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. पाक विमानों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश किया है.
इस बीच कश्मीर जाने वाली भारतीय कमर्शियल उड़ानों के रद्द होने की खबर है. इंडिगो और स्पाइस जेट के विमानों को वापस लौटा दिया गया है. भारतीय वायुसेना ने जम्मू, लेह और श्रीनगर में सभी तरह की कमर्शियल उड़ानों पर अनिश्चितकालीन के लिए रोक लगा दी है. सुरक्षा को देखते हुए हिमाचल के कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया है. इसके साथ पंजाब के चंडीगढ़, अमृतसर और पठानकोट एयरपोर्ट को एतियातन बंद रखने के आदेश किए हैं.