देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि अमित शाह रुद्रप्रयाग जिले में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है.
उत्तराखंड बीजेपी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर पहुंचेंगे. जिसमें वे डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. उनका यह दौरा पर्वतीय जनपद रुद्रप्रयाग में होगा. बीजेपी चुनाव मीडिया प्रभारी सुरेश जोशी ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त कोविड गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. जैसे ही चुनाव आयोग की ओर से अनुमति मिलेगी, वैसे ही प्रभुत्व सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेन भी किया जाना है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा भी शामिल है.