उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपके दरवाजे पर वोट मांगने आएंगे अमित शाह, उत्तराखंड के इस जिले में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन - उत्तराखंड में मतदान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही उत्तराखंड दौरा करेंगे और रुद्रप्रयाग जिले में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे.

Amit Shah door to door campaign
अमित शाह डोर टू डोर कैंपेन

By

Published : Jan 26, 2022, 8:39 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि अमित शाह रुद्रप्रयाग जिले में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है.

उत्तराखंड बीजेपी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर पहुंचेंगे. जिसमें वे डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. उनका यह दौरा पर्वतीय जनपद रुद्रप्रयाग में होगा. बीजेपी चुनाव मीडिया प्रभारी सुरेश जोशी ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त कोविड गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. जैसे ही चुनाव आयोग की ओर से अनुमति मिलेगी, वैसे ही प्रभुत्व सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेन भी किया जाना है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा भी शामिल है.

आपके दरवाजे पर वोट मांगने आएंगे अमित शाह.

ये भी पढ़ेंःकालाढूंगी विधानसभा सीट से हैट्रिक की तैयारी में बंशीधर, अन्य सीटों पर भी जोर आजमाइश में प्रत्याशी

बता दें कि आगामी 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है. ऐसे में चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में प्रत्याशी और स्टार प्रचारक घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में हर एक प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन में लगा हुआ है तो वहीं बड़े राष्ट्रीय नेताओं के डोर टू डोर कैंपेन भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इसी तरह से जल्द ही उत्तराखंड में भी बड़े नेता अब लोगों के घर-घर में वोट मांगते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details