देहरादून: राज्य में नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों के लिए आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सरकार के इस नीति में शिथिलता का असर आवेदकों की बढ़ती संख्या के रूप देखा जा रहा है. वहीं राज्य में शराब की दुकानों के लिए आवेदक जिला आबकारी कार्यालय में आवेदन कर रहे हैं. जो अभी तक देहरादून में केवल 786 आवेदन दुकानों के लिए किए जा चुके हैं.
बता दें कि देहरादून में 35 देशी शराब और 31 विदेशी शराब की दुकानें हैं. जिसके लिए आवेदक आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे हैं. पहले चरण में फिलहाल 25 देसी शराब की दुकानों और दो विदेशी शराब की दुकानों के लिए आवेदन नहीं मिले हैं. जिसके लिए दूसरे चरण में 21 मार्च को दोबारा शराब कारोबारी आवेदन कर सकेंगे. दरअसल, नई आबकारी नीति के तहत इस बार दुकानों के आवंटन के लिए नियमों में कुछ शिथिलता बरती गई है.