देहरादून: सरकार सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयासों में जुटी हुई है. अब सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के रंग-रूप में भी सुधार लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. इसी के तहत अब आने वाले समय में आपको प्रदेश के सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और इंटर कॉलेज स्तर के विद्यालय एक ही रंग में रंगे नजर आएंगे. इसे लेकर शिक्षा महानिदेशक बीडी तिवारी की ओर से आज स्कूलों के कलर कोड को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.
शिक्षा महानिदेशक बीडी तिवारी की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत सभी सरकारी विद्यालयों की बाहरी दीवारें ऑफ वाइट रंग में रंगी जाएंगी. इसके साथ ही बाहरी दीवारों के मध्य ऊंचाई पर चारों ओर 6 मोटी पत्तियां चारकोल ग्रे रंग में होंगी.
एक ही रंग में नजर आएंगे प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल. पढ़ें-'दाल-भात खिलाने के लिए बैठक नहीं बुलाई'... जब अफसरों को मंत्री हरक सिंह रावत ने हड़काया
वहीं, अगर बात क्लासरूम्स की करें तो क्लासरूम्स की सभी दीवारें पूरी तरह से सफेद रंग में रंगी जाएंगी. वहीं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के दरवाजे और खिड़कियां स्मोक-ग्रे रंग में दिखेंगे. जबकि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज की खिड़कियां और दरवाजे फिरोज एक्वालाइट रंग में रंगे जाएंगे. इसके अलावा इन सभी विद्यालयों के किचन को ऑयल पेंट से रंगा जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड हाईकोर्ट में जारी रहेगी फिजिकल सुनवाई, SC का रोक लगाने से इनकार
शिक्षा महानिदेशक बीडी तिवारी ने साफ किया कि जिन स्कूलों में हाल ही में रूपांतरण किया गया है या फिर जिन विद्यालयों में अभी रंग रोगन की आवश्यकता नहीं है, उन्हें छोड़ते हुए शेष विद्यालयों में निर्धारित कलर कोड सुनिश्चित करते हुए ही रंग रोगन किया जाएगा. इसके अलावा सभी विद्यालय का नाम काले रंग के पेंट से लिखे जाएंगे.