देहरादूनःपिछले दिनों धान की पैदावार में बढ़ोत्तरी के बाद इससे सरकार के लिए बड़ी परेशानी खड़ी होने की बात कही जा रही थी. इस मामले पर एमएसपी तय होने के चलते धान की खरीद को लेकर सरकार पर भी दबाव था, लेकिन उत्तराखंड में अच्छी बात यह है कि न केवल राज्य ने केंद्र के दिए टारगेट को करीब-करीब खरीद के रूप में पूरा किया है, बल्कि किसानों की भी 100% भुगतान कर दिया गया है.
देश में धान पर एमएसपी लागू है और केंद्र की ओर से तय की गई एमएसपी के आधार पर ही सरकार धान की खरीद करती है. पिछले दिनों कहा गया कि धान की पैदावार में बेहद ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है और इससे खरीद को लेकर सरकार के सामने दिक्कत आ सकती है, लेकिन उत्तराखंड के लिहाज से देखें तो राज्य सरकार ने केंद्र के दिए टारगेट को भी पूरा किया है और किसानों का भी पूरा भुगतान कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःविदेशों में महकेगी उधमसिंह नगर की बासमती, कृषि विभाग तैयारियों में जुटा