उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब कांड: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में घोंचू, कोर्ट में पेशी के दौरान दिखा रसूख - जहरीली शराब प्रकरण

पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब प्रकरण में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत मामले के आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

आरोपी घोंचू को न्यायिक हिरासत में 14 दिनों की जेल.

By

Published : Sep 24, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 12:14 PM IST

देहरादून: जहरीली शराब कांड मामले में मुख्य सरगना बताए जा रहे अजय सोनकर उर्फ घोंचू को मंगलवार देहरादून सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट आदेश के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सख्त रुख के बाद सोमवार को पुलिस ने अजय सोनकर उर्फ घोंचू को देहरादून की ईसी रोड से गिरफ्तार किया था. वहीं, कोर्ट पेशी और जेल जाने के दौरान आरोपी घोंचू अपने अलग ही रसूख में नजर आया.

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब प्रकरण में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत मामला सामने आया था. इलाके में शराब सप्लाई करने के आरोप में गौरव और घोंचू सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दिया है. जबकि इस मामले में पुलिस के अनुसार अन्य लोगों की धरपकड़ भी जारी है.

शराब कांड मामले में गिरफ्तार हुए अजय सोनकर उर्फ घोंचू की मंगलवार को कोर्ट पेशी के दौरान अपने राजनीतिक रसूख में नजर आया. घोंचू कोर्ट में पेशी के दौरान और उसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल जाते अपने ही अंदाज में पुलिस से आगे चलता नजर आया. इस दौरान उसको पेशी के दौरान देखने आए अन्य लोग भी उसका हौसला बढ़ाते नजर आए.

ये भी पढ़ें:महंगा पड़ेगा प्याज का तड़का, इस वजह से दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे दाम

जहरीली शराब कांड मामले में सरगना के रूप में सामने आने वाले अजय सोनकर उर्फ घोंचू के खिलाफ इस मामले से पहले भी कई मुकदमे पुलिस में दर्ज है. ऐसे में इस शराब कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार, जिला पुलिस आरोपी घोंचू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई भी तेजी से करने में जुटी है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details