देहरादून: जहरीली शराब कांड मामले में मुख्य सरगना बताए जा रहे अजय सोनकर उर्फ घोंचू को मंगलवार देहरादून सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट आदेश के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सख्त रुख के बाद सोमवार को पुलिस ने अजय सोनकर उर्फ घोंचू को देहरादून की ईसी रोड से गिरफ्तार किया था. वहीं, कोर्ट पेशी और जेल जाने के दौरान आरोपी घोंचू अपने अलग ही रसूख में नजर आया.
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब प्रकरण में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत मामला सामने आया था. इलाके में शराब सप्लाई करने के आरोप में गौरव और घोंचू सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दिया है. जबकि इस मामले में पुलिस के अनुसार अन्य लोगों की धरपकड़ भी जारी है.