उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून से मुम्बई और गुवाहाटी के लिए हवाई सेवा हुई बंद, यात्रियों को रही परेशानी - doiwala

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं दे रही जेट एयरवेज ने देहरादून से मुम्बई और गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दी है.

जौला ग्रांट एयरपोर्ट.

By

Published : Apr 13, 2019, 10:35 PM IST

डोइवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं दे रही जेट एयरवेज ने देहरादून से मुम्बई और गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दी है. जिससे मुम्बई और गुवाहाटी जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बिना सूचना के फ्लाइटों पर रोक लगने के कारण जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुम्बई जाने वाले यात्री बेहद नाराज दिखाई दिए.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट.

यात्रियों का कहना है कि उन्होंने पहले ही मुंबई की टिकट बुक करा ली थी और शनिवार को उन्हें मुम्बई जाना था. लेकिन सुबह अचानक फोन पर फ्लाइट के रद्द होने का मैसेज आया. जिससे वे तुरंत जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. कंपनी ने कहा कि आप सभी दिल्ली से फ्लाइट पकड़ लें. लेकिन इतनी जल्दी दिल्ली पहुंच पाना संभव नहीं है.

गौरतलब है कि, जेट एयरवेज देहरादून से मुंबई, गुवाहाटी और कोलकाता की सेवाएं दे रही थी. जोकि अब बंद हो गई है. ऐसे में मुम्बई से उत्तराखंड शूटिंग और घूमने के लिए आने वाले फिल्मी स्टार और विदेशी टूरिस्ट को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details