देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट करने के लिए आज मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल रवि गोपाल कृष्णा कपूर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी और एयर मार्शल रवि गोपाल कृष्णा कपूर के बीच विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान एयर मार्शल रवि गोपाल कृष्णा कपूर ने राज्य में बनने वाले विभिन्न पुलों की भार क्षमता को 24 टन रखी जाने का प्रस्ताव दिया.
एयर मार्शल रवि गोपाल कृष्णा कपूर ने बताया कि वायुसेना और थल सेना के भारी वाहनों की आवाजाही क्षेत्रों में लगी रहती है. इस आवाजाही को आसान करने के लिए राज्य में निर्माणाधीन नए पुलों को 24 टन भार क्षमता वाला बनाया जाना बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं पुराने पुलों को भी अपग्रेडेशन के बाद भार क्षमता 24 टन की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में पुलों के सेफ्टी ऑडिट के आदेश, टूटे ब्रिज पर बिठाई जाएगी जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
एयर मार्शल ने इस दौरान गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल विकास निगम के भारतीय वायु सेना के साथ अलग-अलग एमओयू (MoU) प्रस्तावित होने की बात कही. इस एमओयू के होने के बाद केंद्र सरकार की दरों पर जीएमवीएन और केएमवीएन की सुविधाएं भारतीय वायु सेना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिल सकेगी.
इसके अलावा पिथौरागढ़ के एयरफील्ड एएलजी को भारतीय वायु सेना को सौंपी जाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से जल्दी एनओसी जारी किए जाने पर भी बातचीत हुई. साथ ही एयरफील्ड के लिए 25 एकड़ जमीन की जरूरत में से 20 एकड़ भूमि राज्य सरकार की ओर से आवंटित करवाने का भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट को मिला एरोड्रम लाइसेंस, CM धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार
वहीं, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने को लेकर बातचीत हुई. जिसके लिए वायु सेना राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित रखने की बात कही गई. बता दें कि हाल ही में नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ के संचालन का जिम्मा सेना को दिया गया है. यहां से भारतीय सेना, चीन और नेपाल पर नजर रख सकेगा.