दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की कोरोना से निधन के बाद उनके दिल्ली स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है. उनका परिवार दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक फ्लैट में रहता था. बीते दिनों ही उनकी पत्नी की भी कोरोना के कारण मौत हुई थी.
सुबह से आ रहे समर्थक
पटेल नगर के बलराज खन्ना मार्ग पर आम दिनों की तरह ही चहल-पहल है. हालांकि, इसी मार्ग पर 8/16 के दूसरे तल पर रहने वाले जीना के परिवार के लिए ये दिन आम नहीं है. सुबह से ही यहां समर्थक आ रहे हैं. सभी दुखी नजर आ रहे हैं. साथ ही संवेदना व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन सरकारी नियमों के मुताबिक, सभी को अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए कहा गया है. नीचे विधायक की गाड़ी भी खड़ी है.