उत्तराखंड

uttarakhand

डोईवाला: हिमालयन हॉस्पिटल में लगाई गई एडवांस एंडोस्कोपी यूनिट, कुलपति ने किया उद्घाटन

By

Published : Jul 2, 2020, 5:54 PM IST

कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने एडवांस एंडोस्कोपी यूनिट का औपचारिक उद्घाटन किया. वहीं एंडोस्कोपी यूनिट बनने से इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा.

Doiwala
हिमालयन हॉस्पिटल में लगाई गई एडवांस एंडोस्कोपी यूनिट

डोईवाला: स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देते हुए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अधीन हिमालयन हॉस्पिटल में हाईटेक गैस्ट्रो लैब बनाई गई है. जिसका गुरुवार को कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने एडवांस एंडोस्कोपी यूनिट का औपचारिक उद्घाटन किया. वहीं एंडोस्कोपी यूनिट बनने से इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा.

वहीं, इस पर कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि हॉस्पिटल में एडवांस एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, एआरसीपी सुविधाओं का विस्तार किया गया है और हॉस्पिटल में एक नया ब्लॉक पूर्ण रूप से गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के लिए बनाया गया है. ताकि हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को बेहतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.

पढ़े-उत्तराखंड: प्रदेश में 2,947 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 2,344 संक्रमित हुए स्वस्थ

कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि रोगियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हिमालय हॉस्पिटल प्रतिबद्ध है और हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार इजाफा किया जाता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details