देहरादून:10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी आर राजेश कुमार ने मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
देहरादून में जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण - Counting Administration Preparation
जिला निर्वाचन अधिकारी आर राजेश कुमार ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां समय से पूरा करने को कहा है. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को मतगणना स्थल पर होने वाले सभी व्यवस्थाएं और अवस्थापना का कार्य 8 मार्च यानी आज तक पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही ईटीपीबीएस की काउंटिंग के लिए बनाए गए टेबल पर कम्प्यूटर और लैपटाॅप आदि व्यवस्थाएं पूरी करने और इंटरनेट स्पीड, अन्य व्यवस्था आदि की समय से जांच करने और वैकल्पिक व्यवस्थाएं रखने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें-Exit Poll पर बोले सीएम धामी, प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभावार बनाए गए मतगणना स्थल पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरे आदि व्यवस्थाओं को देखने के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी आर राजेश कुमार ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने को कहा.