मसूरीः अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने मसूरी में ट्रैफिक जाम समेत अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर पर्यटन से संबंधित सभी अधिकारियों की जमकर क्लास ली. बैठक में सी रविशंकर ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव करने के निर्देश दिए. उनका साफ कहना था कि अधिकारी चाहे तो किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकता है. इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने काम के प्रति संवेदनशील होने के निर्देश दिए. इसके अलावा पुलिस को मसूरी में यातायात नियमों के साथ नो पार्किंग और सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने पर सख्त कार्रवाई कर भारी जुर्माना वसूलने को कहा.
मसूरी में 16 जून से लागू होगा नया ट्रैफिक प्लानःदरअसल, मसूरी में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जाम समेत अन्य समस्याओं से निपटने के लिए आपस में समन्वय बनाकर काम करने को कहा. बैठक में निर्णय लिया गया कि देहरादून की ओर से मसूरी आने वाले ट्रैफिक को मसूरी के गज्जी बैंड से कार्ट मैकेंजी रोड पर डायवर्ट नहीं किया जाएगा, लेकिन कैंपटी फॉल से आने वाले पर्यटक वाहन जिन्हें देहरादून जाना है, उन्हें जीरो पॉइंट से हाथीपांव होते हुए गज्जी बैंड से भेजा जाएगा. जिसके लिए एसडीएम अधिकारियों के साथ मिलकर नए ट्रैफिक प्लान का ट्रायल करेंगे, फिर उसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे.
मसूरी में नया ट्रैफिक प्लान 16 जून से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी एक विख्यात पर्यटन स्थल है. यहां पर रोजाना हजारों की तादाद में पर्यटक सैर सपाटे के लिए आते हैं. ऐसे में पर्यटकों को असुविधा न हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. पिछले दिनों बनाए ट्रैफिक प्लान से मसूरी आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतें हुई. इसका असर मसूरी के व्यवसाय पर भी पड़ा है. बता दें कि इससे पहले पुलिस की ओर से बनाए गए ट्रैफिक प्लान को लेकर मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन समेत अन्य संस्थाओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी.