देहरादून: राजधानी देहरादून में जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. यातायात पुलिसकर्मी की लापरवाही से शहर के किसी स्थान और चौराहों पर जाम मिलता है तो मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसएसपी द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य को यातायात की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया.
गौर हो कि एसएसपी द्वारा एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त यातायात पुलिस कर्मियों को इस संदर्भ में निर्देशित करें. यातायात पुलिसकर्मी की लापरवाही से शहर के किसी स्थान और चौराहों पर जाम मिलता है तो मौके पर तैनात पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है कि शहर में आए दिन जाम कि समस्या से लोगों को निजात मिल सकें.