देहरादून: कोर्ट के आदेश पर राजधानी देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. इसी क्रम में आज धार्मिक स्थल द्वारा किए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इस दौरान कुछ जगहों पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम और लोगों के बीच झड़प भी देखने को मिली.
हालांकि, टीम ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया. प्रशासन द्वारा 12 धार्मिक स्थलों में हुए अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है. इससे पहले मंगलवार को 18 धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण को लोगों ने खुद ही हटा दिया था. शहर भर में कुल 34 धार्मिक स्थल अतिक्रमण के जद में है, जिन्हें चिन्हित किया गया था.
धार्मिक स्थलों से हटाया गया अतिक्रमण रेस कोर्स बन्नू चौक के पास धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण को ध्वस्त करने के दौरान हिंदू संगठनों ने मूर्ति हटाने के लिए जिला प्रशासन से निवेदन किया, लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी. इसके बाद एसडीएम और हिंदू संगठन के बीच झड़प हो गई. शहर में 22 मंदिर, छह मजार, तीन गुरुद्वारा, दो मस्जिद और एक कब्रिस्तान को अतिक्रमण के लिए चिन्हित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:महंगा पड़ रहा प्याज का तड़का, कीमत ₹90 प्रति किलो तक पहुंची
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान जब हमने शुरू किया था तो शहर में 1489 अतिक्रमण थे, लेकिन अब करीब सभी अतिक्रमण ध्वस्त किये जा चुके हैं. कुछ जगह जैसे त्यागी रोड पर स्टे आर्डर आ चुका है. साथ ही सिंचाई विभाग के 12 अतिक्रमण पर आज निर्णय होने की उम्मीद है. इसके अलावा 12 धार्मिक स्थल बचे हुए उसके लिए आज टीम गई हुई है. शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी. आज अंतिम दिन है. हम उम्मीद करते है कि जितना हमें काम दिया गया था, उतना हमने काम कर लिया है.