देहरादून:बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की रिलीज के बाद से ही एक बार फिर देश में एसिड अटैक का मुद्दा गर्माने लगा है. खासकर पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की बात करें तो एसिड को लेकर पुलिस टीम ने भी जागरुकता अभियान शुरू किया है. इस कड़ी में किसी भी दुकानदार को एसिड खरीदने वाले की जानकारी लिखित रूप में संभालकर रखनी होगी. अब हम बात करते हैं प्रदेश की ऐसी महिलाओं की जो एसिड अटैक का शिकार होकर समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के प्रयासों में जुटी है.
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने एसिड अटैक सर्वाइवर कविता बिष्ट से खास बातचीत की. मुख्य रूप से सरोवर नगरी नैनीताल की रहने वाली कविता ने ईटीवी भारत के कैमरे पर अपने दर्द को खुलकर बयां किया. खास बातचीत में कविता बिष्ट ने बताया कि जिस वक्त साल 2008 में उन पर एक सिरफिरे शख्स ने एसिड अटैक किया था, उस वक्त उस एक हादसे ने न सिर्फ उनका चेहरा बल्कि पूरी जिंदगी ही बदल दी. इस हादसे का जख्म इतना गहरा था उनके पिता अपनी बेटी के इस दर्द को बर्दाश्त नहीं सके और चल बसे.
पढ़ेंः नैनीताल को मिलेगी जाम से मुक्ति, बहुमंजिला पार्किंग बनने का रास्ता हुआ साफ