उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव के एलोपैथी बयान पर पतंजलि की सफाई, आचार्य बालकृष्ण ने कहा-आरोप निराधार - बाबा रामदेव के एलोपैथी बयान पर पतंजलि की सफाई

बाबा रामदेव के एलोपैथी इलाज को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बयान और IMA के आरोपों पर पतंजलि की तरफ से सफाई आई. जिसमें बयान और आरोपों को निराधार बताया गया है.

patanjali-gives-clarification-on-yoga-guru-baba-ramdevs-allopathy-treatment-statement-and-ima-charges
योग गुरु बाबा रामदेव के एलोपैथी इलाज और IMA के आरोपों पर पतंजलि ने दी सफाई

By

Published : May 22, 2021, 10:42 PM IST

देहरादून: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने योग गुरु बाबा रामदेव पर एलोपैथी इलाज के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. डॉक्टर्स की संस्था ने रामदेव पर मुकदमा चलाने की मांग भी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में IMA ने कहा, 'सोशल मीडिया पर रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें बाबा एलोपैथी को बकवास और दिवालिया साइंस कह रहे हैं'. अब मामले पर बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि की तरफ से सफाई आई है. संस्थान ने बयान जारी कर कहा है कि मॉडर्न साइंस और उसकी प्रैक्टिस करने वाले लोगों के प्रति बाबा रामदेव कोई दुर्भावना नहीं रखते हैं. IMA ने उन पर जो आरोप लगाए हैं, वे गलत हैं.

बाबा रामदेव के बयान पर पतंजलि की सफाई.

बाबा रामदेव के समर्थन में आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि मंच से जो भी स्वामी रामदेव ने कहा है वो एक वाट्सएप के संदेश पर आधारित था. आचार्य बालकृष्ण ने कहा है इस मामले में स्पष्ट किया जाता है कि वीडियो का छोटा संस्करण पूरी तरह से उस संदर्भ से गलत फैलाया जा रहा है, जो स्वामी रामदेव द्वारा बताने की कोशिश की जा रही है. यह एक निजी कार्यक्रम था, जिसमें रामदेव वाट्सएप संदेश को पढ़ रहे थे. इसके अलावा इस मामले में और कुछ भी नहीं है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 28,730 बच्चे हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, इस उम्र के लोग सबसे ज्यादा पॉजिटिव

आचार्य बालकृष्ण ने कहा स्वामी रामदेव आधुनिक विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के पक्षधर हैं. वह यह मानते हैं कि आयुर्वेद और मौजूदा विज्ञान ही मौजूदा कठिन परिस्थितियों से लड़ सकता है. बालकृष्ण ने कहा है कि जो बयान चलाया जा रहा है वह निराधार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details