उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसीलदार को रिश्वत देने के आरोप में गुल मोहम्मद गिरफ्तार, कांग्रेसी नेताओं का बताया जा रहा करीबी - देहरादून में रिश्वत देने वाला आरोपी गिरफ्तार

तहसील दिवस के दौरान चल रही जन सुनवाई में तहसीलदार को रिश्वत देने का प्रयास किया गया है. बहरहाल पुलिस ने रिश्वत देने वाले व्यक्ति को तहसीलदार की तहरीर के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी कांग्रेसी नेताओं का करीबी बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 6:30 AM IST

देहरादून: तहसील दिवस के दौरान एक व्यक्ति द्वारा तहसीलदार को फाइल पर साइन कराने की आड़ में 17500 रुपए की रिश्वत देने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहसीलदार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर रिश्वत देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.

आरोपी कांग्रेसी नेताओं का करीबी:तहसील दिवस के मौके पर जन समस्याओं को लेकर जन सुनवाई चल रही थी, तभी आरोपी गुल मोहम्मद देवेन्द्र नाम के व्यक्ति का जिलाधिकारी और एसडीएम से मार्क किया हुआ प्रार्थना पत्र लेकर आया. प्रार्थना पत्र में 17500 रुपए रखकर तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब को प्रार्थना पत्र पर साइन कराने के लिए अंदर रखकर रिश्वत देने का प्रयास करने लगा. इसी बीच अन्य कर्मचारी संगत सिंह सैनी,कृपाल सिंह राठौर और सत्यप्रकाश थे. तहसीलदार सदर देहरादून और अन्य तहसील कर्मियों द्वारा गुल मौहम्मद को मौके पर ही पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी गुल मोहम्मद कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं का करीबी है.

पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ आरोपी
ये भी पढ़ें: पंतनगर में गोवंश की हत्या और तस्करी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, फरार आरोपियों को खोज रही पुलिस

बुधवार को कोर्ट में आरोपी को किया जाएगा पेश:नगर कोतवाली प्रभारी विधा भूषण नेगी ने बताया कि तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब की तहरीर के आधार पर आरोपी गुल मोहम्मद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें:तमंचे के बल पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, आधी रात रिटायर्ड फौजी के घर में की लूट

Last Updated : Jul 5, 2023, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details