उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Vikasnagar Robbery Case: किसान से 5 लाख लूटने वाला दूसरा आरोपी भी आया पुलिस के हाथ - accused arrested for robbing farmer of Rs 5 lakh

विकासनगर में 23 मई को किसान से 5 लाख रुपये की लूट में शामिल दूसरे आरोपी को पुलिस ने यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 53 हजार रुपए बरामद किए हैं. अभी तक पुलिस दोनों लुटेरों से 3 लाख 55 हजार रुपए रिकवर कर चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 6:15 PM IST

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के हरबर्टपुर में हुई पिछले दिनों किसान से लूट की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. जबकि दूसरा आरोपी को यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से लूट के 1 लाख 53 हजार रुपए बरामद हुए हैं. कोतवाली विकासनगर क्षेत्र से दिनदहाड़े बुजुर्ग किसान से पांच लाख लूट मामले में एसएसपी ने एसओजी टीम गठित की थी.

पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी अविनाश ऊर्फ मोहित के कब्जे से 1 लाख 53 हजार बरामद किए, जबकि लूट के 66 हजार रुपए आरोपी ने अपने बच्चों की फीस में खर्च कर दिए. इससे पूर्व पुलिस गिरफ्तार कर चुकी बदमाश के कब्जे से लूट के दो लाख 2 हजार बरामद कर चुकी है. पुलिस की गिरफ्त में आया दूसरा अभियुक्त मूल रूप से मुरादाबाद सिविल थाना इलाका का रहने वाला है.

बता दें 23 मई 2023 को थाना विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत सहसपुर जाटों वाला में रहने वाले बुजुर्ग किसान शेरदिन से दिनदहाड़े बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से अभी तक 3 लाख 55 हजार रुपए रिकवर कर चुकी है. एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर किया पोस्ट: लक्सर पुलिस ने अवैध असलहा के साथ सोशल मीडिया पर धमकी भरे स्टे्टस लगाकर दबंगई दिखाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाले एक आरोपी को तमंचा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया आरोपी शिवम सुल्तानपुर का निवासी है. आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर पुलिस ने किया चेन स्नैचिंग घटना का खुलासा, तीन सगे भाई गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details