देहरादून: आईपीएस अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी (IPS officer fake facebook id) बनाकर दोस्तों से ठगी करने वाले आरोपी को एसटीएफ ने मेवात (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ (Dehradun STF) ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.टीम ने फर्जी आईडी की जानकारी के लिए फेसबुक से पत्राचार किया गया. वहीं मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी, ई-वॉलेट, और बैंक खातों की जानकारी की गई तो पता चला कि फेसबुक आईडी हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही है.
3 जून 2021 को निलाभ किशोर निवासी देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई थी वो साल 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. निलाभ किशोर ने बताया कि फेसबुक पर किसी अज्ञात द्वारा उनके नाम की फर्जी आईडी (facebook fake id) बनाकर उनके दोस्तों से रुपयों की मांग की जा रही है. शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस टीम ने फर्जी आईडी की जानकारी के लिए फेसबुक से पत्राचार किया गया. वहीं मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, ई-वालेट, और बैंक खातों की जानकारी की गयी तो पता चला कि फेसबुक आईडी हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही है.
पढ़ें-भाजपा नेता का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगों ने मांगें पैसे