ऋषिकेश:घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार (Accused of abducting minor arrested) कर लिया है. आरोपी के चंगुल से छात्रा को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. छात्रा को भगाने के दौरान सहयोग करने वाले आरोपी के एक नाबालिग दोस्त को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 16 नवंबर को एक स्थानीय महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी स्कूल ड्रेस पहन कर घर से स्कूल के लिए निकली. मगर वह न तो स्कूल पहुंची और न ही घर वापस आई. काफी तलाश करने के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल रवि सैनी ने छात्रा के बरामदगी को लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया.
पढे़ं-चमोली हादसा: यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, दो महिलाओं समेत 12 की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
टीम ने सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को छात्रा दो युवकों के साथ जाते हुए देखा. पहचान करने के बाद पुलिस ने युवकों को नेपाली फार्म के पास पकड़ लिया. उनके चंगुल से छात्रा को भी सकुशल बरामद किया गया. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों में एक नाबालिग निकला. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया आरोपी की पहचान तनवीर निवासी नंदपुर लक्सर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है. वह यहां मजदूरी का काम करता है. नेपाली फार्म के पास उसने किराए पर कमरा भी लिया है. सोशल मीडिया के माध्यम से तनवीर की पहचान छात्रा से हुई. जिसके बाद उसने छात्रा को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में उलझाया. जिसके बाद वे उसे भगा ले गया.