देहरादून: देश में टेक्नोलॉजी (Technology) के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ साइबर अपराध (Cyber Crimes) भी पांव पसारने लगा है. उत्तराखंड में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जो बड़ी चिंता का विषय है. उत्तराखंड में बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में साल 2021 में 718 साइबर क्राइम के मुकदमे दर्ज किए हैं, जबकि एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में उत्तराखंड के अंदर साइबर क्राइम के 243 मामले सामने आए थे.
NCRB रिपोर्ट के अनुसार देश में साल 2021 में साइबर क्राइम के सबसे ज्यादा 10,303 मामले तेलंगाना में दर्ज किए हैं. इसके बाद यूपी में 8,829, कर्नाटक में 8,136, महाराष्ट्र में 5,562 और असम में 4,846 साइबर क्राइम के मामले दर्ज किए गए.