मसूरी:पर्यटकों के लिए मसूरी-किमाड़ी मोटर मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है. जनवरी में एक कार खाई में गिरने से 5 लोग घायल हो गए थे, इसके बाद लगभग हर महीने हादसे हो रहे हैं, लेकिन इस ओर न तो सरकार ध्यान दे रही है और न ही प्रशासन. हादसों के बाद अधिकारी जरूर इस मार्ग को दुरुस्त करने की बात करते हैं, लेकिन समय के साथ वो भी भूल जाते हैं.
बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में पांच युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, 5 जुलाई को मसूरी-किमाड़ी मोटर मार्ग में बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी के समधी-समधन की मौत हो गई थी. हादसे में उनकी बेटी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे. बेटी को एसडीआरएफ और पुलिस टीमों ने बमुश्किल कार को काटकर बाहर निकाला था.