देहरादून: सूबे में बीजेपी ने सदस्यता अभियान के तहत तय लक्ष्य को पूरा कर लिया है. ऐसे में अब संगठनात्मक चुनाव के लिए 25 अगस्त यानि कल बीजेपी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में देहरादून में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
उत्तराखंड में बीजेपी ने बनाए 10 लाख से अधिक सदस्य. बता दें कि प्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान 6 जुलाई से 20 अगस्त तक चला था. जिसमें प्रदेश संगठन को 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था. ऐसे में तय समयसीमा में प्रदेश बीजेपी संगठन ने इस लक्ष्य को पूरा कर लिया है.
वहीं, इस मामले में सदस्यता संयोजक और महा मंत्री बीजेपी खजान दास ने बताया कि उत्तराखंड में पार्टी ने 10 लाख 5 हजार नए सदस्य बना लिए हैं और अब इस सदस्यता का डाटा डिजिटल किया जाएगा, ताकि नए सदस्यों का स्थाई रिकॉर्ड तैयार किया जा सके.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के लिए 25 अगस्त को देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश और जिला चुनाव अधिकारी, सह चुनाव अधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष शामिल होंगे.
वहीं, इस कार्यक्रम में भाजपा संगठनात्मक चुनाव राष्ट्रीय प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली ये कार्यशाला भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी. इसके लिए पार्टी के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के बारे में सभी पदाधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
गौरतलब है कि सदस्यता अभियान के साथ बीजेपी का इस समय प्रदेश में सक्रिय सदस्यता अभियान भी चल रहा है. जो आगामी 30 अगस्त तक चलेगा. इसमें वही कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बन सकेंगे जिन्होंने 50 नए सदस्य बनाए होंगे. साथ ही उन्हें एक सौ रुपए सक्रिय सदस्य शुल्क और 120 रुपये बीजेपी उत्तराखंड की पत्रिका देवकमल का वार्षिक शुल्क देना होगा.