आरुषि निशंक ने काफल वेब सीरीज के बारे में बताया देहरादून:उत्तराखंड में पहाड़ की संस्कृति और पहाड़ की तमाम समस्याओं पर बन रही काफल वेब सीरीज को फिल्म निर्माता और अभिनेत्री आरुषि निशंक धरातल पर उतारने जा रही हैं. इसके लिए नैनीताल में इन दोनों शूटिंग चल रही है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुहूर्त शॉट देकर काफल वेब सीरीज की शूटिंग का शुभारंभ किया.
नैनीताल में चल रही है वेब सीरीज काफल की शूटिंग: हिमश्री फिल्म्स और डिज़्नी+हॉटस्टार द्वारा शुरू की गई एक वेबसीरीज 'काफल' की शूटिंग इन दिनों नैनीताल में चल रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी काफल के सेट पर पहुंच कर बधाई दी थी. 'काफल' वेब सीरीज की निर्माता आरुषि निशंक और पूरी टीम को राज्य सरकार द्वारा पूरा प्रोत्साहन दिया जा रहा है. आरुषि ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उनके द्वारा कुछ साल पहले ही प्रोडक्शन हाउस, 'हिमश्री फिल्म्स' की शुरुआत की गई. 'काफल' वेब सिरीज का निर्माण हिमश्री फिल्म्स की उत्तराखंड को समर्पित एक बड़ी प्रस्तुति होने जा रही है.
निशंक की बेटी आरुषि बना रही हैं वेब सीरीज काफल:'काफल' के निर्माता के रूप में, आरुषी ने कहा कि यह बेहद चुनौतीपूर्ण है. लेकिन साथ में यह एक प्रेरणादायक यात्रा भी है. उन्होंने कहा कि उनका यह ड्रीम है कि वह अपने पहाड़ के लिए कुछ करें और इसी की दिशा में वह आगे बढ़ रही हैं. काफल वेब सीरीज की निर्माता आरुषि निशंक ने कहा कि वह अपने काम को लेकर लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रिया का खुले दिल से स्वागत करती हैं और जो जरूरी होगा वो सुधार भी करेंगी.
ये भी पढ़ें: वेब सीरीज 'काफल' में दिखेगी उत्तराखंड की खूबसूरती की झलक, हेमंत-इश्तियाक और मुक्ति की तिकड़ी मचाएगी धमाल
'वफा ना रास आई' को मिल चुके 300 मिलियन व्यूज:डिज़्नी+हॉटस्टार वेब सीरीज़ 'काफल' में बॉलीवुड के जानेमाने चहरे दिव्येंदु शर्मा, मुक्ति मोहन, विनय पाठक और कुशा कपिला के अलावा कई शानदार कलाकार कास्ट किए जा रहे हैं. हेमंत पांडे और इश्तियाक खान जैसे कलाकार भी प्रेम मिस्त्री के बेहतरीन निर्देशन वाली 'काफल' वेब सीरीज में शामिल हैं. इससे पहले आरुषि कई हिट दे चुकी हैं. जिनमें विशेष तौर से जुबिन नौटियाल के विडियो सोंग 'वफ़ा ना रास आई' में आरुषि बेहतरीन किरदार के साथ नजर आई थी और यूट्यूब पर टी-सीरीज़ के ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:वेब सीरीज काफल की शूटिंग में पहुंचे सीएम धामी, कहा- जल्द लाई जाएगी उत्तराखंड की फिल्म नीति