पहलवानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेगी आप देहरादून: दिल्ली के जंतर मंतर में पिछले 16 दिन से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला पहलवानों का धरना चल रहा है. अब उत्तराखंड में भी इस धरने को समर्थन मिलने जा रहा है. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता अब राज्य में ब्लॉक स्तर पर महिला पहलवानों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए नजर आएंगे.
पहलवानों के मुद्दे से उत्तराखंड की राजनीति गर्माएगी आप: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी प्रदेश में हरियाणा की महिला पहलवानों को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का कार्यक्रम तय कर रही है. आपको बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर में महिला पहलवान पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठे हैं और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचाया था. हालांकि इस मामले में अब एफआईआर दर्ज हो चुकी है और महिला पहलवानों को सुरक्षा भी की जा चुकी है. इसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की याचिका पर आगे सुनवाई से इनकार कर दिया है. बहरहाल महिला पहलवान जंतर मंतर पर अब भी विरोध कर रही हैं.
ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल तीन दिन पहले ही दिल्ली पहुंचकर जंतर मंतर में महिला पहलवानों को समर्थन देकर आया है. इस मामले में उत्तराखंड में भी उनकी आवाज उठाने की बात कह चुका है. लिहाजा अब आम आदमी पार्टी इस कार्यक्रम को वृहद रूप से ब्लॉक स्तर पर उठाने की तैयारी कर रही है. राज्य में आम आदमी पार्टी लोगों को केंद्र सरकार के खिलाफ उनके बेटी बचाओ अभियान का नारा लेकर महिला पहलवानों के उत्पीड़न के आरोपों को उठाने की कोशिश कर रही है. ताकि इसका राजनीतिक लाभ उठाने के साथ ही लोगों को गोलबंद किया जा सके.
नरेंद्र लाल शाह का मुद्दा भी उठाएगी आप:आम आदमी पार्टी का कहना है कि वो नाबालिग ट्रेनी क्रिकेटर्स के शोषण के आरोपी नरेंद्र लाल शाह का मामला भी जनता के सामने उठाएंगे. आप का कहना है कि इतने बड़े आरोपों के बाद भी पुलिस नरेंद्र लाल शाह को जमानत लेने से नहीं रोक सकी. हम पहाड़ की बेटियों से जुड़े मुद्दे पर ढील नहीं बरतेंगे. गौरतलब है कि चमोली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी रहे और देहरादून में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के कोच रहे नरेंद्र लाल शाह पर कुछ नाबालिग गर्ल्स ट्रेनी ने फोन पर अश्लील बात करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. ऑडियो वायरल होने के बाद नरेंद्र लाल शाह ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी.
बीजेपी ने भी आप के खिलाफ खोला मोर्चा: दिल्ली जंतर मंतर पर महिला पहलवानों को लेकर उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने राज्य में ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम तय किए तो राज्य में भाजपा ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. दरअसल भाजपा जानती है कि महिला पहलवानों के बहाने आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर निशाना साधने की कोशिश कर रही है. इस संदेश को जनता के बीच में अपने दृष्टिकोण से रखने की भी कोशिश करेगी. लिहाजा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी के आगामी कार्यक्रमों से पहले ही उसका जवाब देना शुरू कर दिया है.
बीजेपी ने उठाया आप के वरिष्ठ नेताओं के भ्रष्टाचार का मामला: पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी रूप में भाजपा सरकारों को आरोपित करना चाहती है. जबकि दिल्ली में पार्टी के सबसे बड़े नेता भ्रष्टाचार के मामलों में जेल तक की हवा खा चुके हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी जंतर मंतर पर हो रहे महिला पहलवानों के विरोध का मुद्दा लाकर खुद की हंसी उड़वा रही है. इससे पहले इसी आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान कई गारंटी लाकर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने भी चुनाव परिणामों के जरिए सब की जमानत जब्त करवा कर उसका जवाब दे दिया था.
ये भी पढ़ें:पहलवानों के समर्थन में AAP का धरना, बृज भूषण और प्रेमचंद अग्रवाल का मांगा इस्तीफा
बीजेपी बोली- उत्तराखंड में नहीं चलेगा आप का षडयंत्र: भसीन का कहना है कि ऐसे में इस बार भी आम आदमी पार्टी का यह षडयंत्र नहीं चलेगा. जनता जानती है कि दिल्ली सरकार के गलत कामों से ध्यान भटकाने और केवल इस मामले में राजनीति करने के इरादे से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में इस मुद्दे को अपने कार्यकर्ताओं के जरिए ले जाना चाहती है.