उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव के नतीजों पर 'आप' ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात - Salt by-election results

सल्ट उपचुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

aap-targeted-congress-on-the-results-of-salt-by-election
'आप' ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : May 2, 2021, 10:14 PM IST

देहरादून: सल्ट उपचुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक दलों की ओर से बयानों के बाउंसर पड़ने शुरू हो गये हैं. इस कड़ी में सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. आदमी पार्टी ने कहा कांग्रेस को इस वक्त आत्ममंथन करने की जरूरत है. इतना ही नहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आप ने कहा कि 2022 के चुनाव भाजपा वर्सेस आम आदमी पार्टी के बीच होने जा रहा है.

'आप' ने कांग्रेस पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा सल्ट विधानसभा उपचुनाव में वहां की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस को पूरे प्रदेश और देश में आत्ममंथन की जरूरत है. उन्होंने कहा इस उपचुनाव में वहां की जनता ने महेश जीना पर भरोसा जताया है. अब महेश जीना की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने भाई स्वर्गीय सुरेंद्र जीना के सपनों को पूरा करते हुए जनता की सेवा करें.

पढ़ें-टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई

उन्होंने कहा चुनाव में सल्ट की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. वहां कांग्रेस पिछली बार से ज्यादा मार्जिन से हारी है. इन परिणामों से पता चलता है कि प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव भाजपा वर्सेस आम आदमी पार्टी के बीच होने जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details