देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल को आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिलने के बाद पार्टी उत्तराखंड सरकार के खिलाफ आक्रमक हो गई है. आप ने आउटसोर्सिंग में हो रहे बड़े खेल का आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से इस्तीफे की मांग कर डाली है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के नाम पर कैसे पैसों की उगाही की जा रही थी, इसका खुलासा खुद सात सितंबर को अजय कोठियाल ने किया था. अब सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है.
आप के इस खुलास के बाद पता चल गया है कि कैसे सरकार की चयनित आउटसोर्सिंग एजेंसी अभ्यर्थियों से पैसे वसूला करती है और बिना जांच पड़ताल के नौकरी का कॉल लेटर थमा देती है. आउटसोर्सिंग एजेंसी ने नौकरी के नाम पर कोठियाल से बिना जांच पड़ताल के 25 हजार रुपए लिए और आठ हजार रुपए की नौकरी का जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया.