देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम हैं. आप के मुख्यमंत्री फेस कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे.
उत्तराखंड चुनाव 2022: AAP ने जारी की 24 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, गंगोत्री से लड़ेंगे कोठियाल - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम हैं. आप के सीएम फेस अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि इस बार राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी दांव लगा रही है. मुख्य पार्टियों में आप ने ही सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उत्तराखंड के अलावा पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. उतराखंड आप के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने पर सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि सभी से मिलकर उत्तराखंड नव निर्माण का सपना पूरा करने का आह्वान किया है. आज जारी हुई सूची में सीएम प्रत्याशी सेवानिवृत्त कर्नल कोठियाल का भी नाम शामिल है.