देहरादून:दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी का विरोध तेज हो गया है. देहरादून में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला. जहां आप कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क में तेज बारिश और खराब मौसम के बीच धरना दिया और प्रदर्शन किया.
दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क में धरना दिया. इस मामले को लेकर अपना विरोध जताया. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी पिछले 8 से 10 सालों से भ्रष्टाचार के विरोध में सड़कों पर है. इसलिए इस प्रकार के आरोप पार्टी के नेताओं पर लगाना गलत है.
आप गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद (AAP Garhwal Media incharge Ravindra Anand) ने बताया कि आप कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी (CBI Raid on Manish Sisodia House) का विरोध कर रहे हैं. कहीं न कहीं विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है.