देहरादूनः हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आप कोरोना टेस्ट घोटाले की न्यायिक जांच और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है.
फर्जी कोरोना टेस्ट मामले में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आक्रामक है. आप नेता रविंद्र जुगरान का कहना है कि इस घोटाले से न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारत की साख धूमिल हुई है. क्योंकि, कुंभ पूरे विश्व का पर्व है. बीजेपी सरकार के राज में अधिकारियों और उनके नेताओं की भूमिका साफ तौर पर इन घोटालों में सामने नजर आ रही है.
आम आदमी पार्टी करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन. ये भी पढ़ेंःकांग्रेस और आप ने कहा- बर्खास्त हों मदन कौशिक, भ्रष्टाचार के आरोपों की हो CBI जांच
बीजेपी जनप्रतिनिधियों के घरों के बाहर करेंगे प्रदर्शन
आप नेता रविंद्र जुगरान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े घोटाले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. साथ ही इस घोटाले की जांच किसी सीटिंग जज के माध्यम से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार और उनके नेता इस आपदा में भी अवसर तलाश रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता गुरुवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे. साथ ही बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के घरों के बाहर सांकेतिक रूप से 'पाप का घड़ा' फोड़ कर प्रदर्शन करेंगे.
बीजेपी जनता के सामने झूठे आंकड़े रखकर कर रही गुमराहः आप
इसके अलावा सभी कार्यकर्ता 70 विधानसभाओं में पीएम के इस्तीफे की मांग के साथ न्यायिक जांच और सभी जांचों के ऑडिट की मांग करेंगे. रविंद्र जुगरान का कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने में नाकाम बीजेपी सरकार ने एक ओर जनता के सामने झूठे आंकड़े रखकर आम लोगों को गुमराह किया तो वहीं, हरिद्वार महाकुंभ में घोटाला कर देश और विदेश में उत्तराखंड की छवि को धूमिल किया.