देहरादून: प्रदेश सरकार द्वारा भांग की खेती को बढ़ावा दिए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा है. आप ने कहा कि प्रदेश सरकार को शराब के बाद अब भांग से भी मोह हो गया है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि राज्य में प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भांग की खेती से मोह हो गया है. 20 सालों से सत्ता संभाल रही सरकारों ने यहां के युवाओं को नशे की दलदल में धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है और सरकार से पूछना चाहती है कि सरकार का भांग से इतना मोह क्यों है.
'आप' का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, इन चेहरों को मिली जगह
उन्होंने कहा कि आप पार्टी इसका विरोध करती है और यह संकल्प लेती है कि यहां के युवाओं को नशे के दलदल में नहीं जाने देंगे. कलेर ने कहा कि हमारी पार्टी का हमेशा से यही प्रयास रहा है कि जनता के मुद्दों को किसी भी हालत में दबने ना दिया जाए. जिस तरह से उत्तराखंड की महिलाएं अपना घर चला रही हैं, वह काबिले तारीफ है. इसी तरह महिलाएं आगे बढ़ते हुए अपने प्रदेश को भी चलाएं. आम आदमी पार्टी यूथ और महिलाओं के हाथों में कमांड सौंपने की पैरवी करती है. क्योंकि 20 सालों में प्रदेश जवान हो चुका है, इसलिए प्रदेश की बागडोर यूथ के हाथों में होनी चाहिए.